नाम : डॉ. सत्यनारायण दास, भा.प्र.से. (सेवानिवृत)
पदनाम : स्वतंत्र बाहरी अनुवीक्षक (आईईएम), एनएचआईडीसीएल
मोबाइल : 9776751669
पता : एचआईजी-206, कानन विहार फेज 1,
चंद्रशेखरपुर,भुवनेश्वर, उड़ीसा-751024
ईमेल : satya8may[at]yahoo[dot]co[dot]in
केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देशों से संबंधित सत्यनिष्ठा समझौते (इन्टेग्रिटी पैक्ट) को अपनाने हेतु मानक परिचालन प्रणाली के भाग के रूप में डॉ. सत्यनारायण दास, भारतीय प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत) को 28.02.2017 से एनएचआईडीसीएल में स्वतंत्र बाहरी अनुवीक्षक (आईईएम) नियुक्त किया गया है । डॉ. दास भारतीय प्रशासनिक सेवा (1973 बैच) के केरल संवर्ग से संबंधित हैं और वह भारत सरकार के भारी उद्योग विभाग के सचिव के रूप में सेवानिवृत हुए हैं । उन्होंने बोस्टन विश्वविद्यालय, अमेरिका से अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि हासिल की है ।
डॉ. दास को केंद्रीय सतर्कता आयोग और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुमोदन से केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देशों के संबंध में उनके दिनांक 18.05.2009 के परिपत्र सं. 10/5/2009 द्वारा एनएचआईडीसीएल में स्वतंत्र बाहरी अनुवीक्षक (आईईएम) के रूप में नियुक्त किया गया है । केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, स्वतंत्र बाहरी अनुवीक्षक (आईईएम) यह सुनिश्चित करेगा कि यह संस्था केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा विहित सत्यनिष्ठा समझौते को कार्यान्वित कर रही है और रु. 100 करोड़ से अधिक के सिविल कार्यों तथा रु. 5 करोड़ से अधिक की परामर्शी सेवाओं के लिए सभी संविदात्मक करारों को अंतिम रूप देते समय सत्यनिष्ठा समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएं ।