GST No. 07AAECN7759E1Z7
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार
 

श्री नागेन्द्र नाथ सिन्हा

श्री नागेन्द्र नाथ सिन्हा, भारतीय प्रशासनिक सेवा

बी.टेक (इलेक्ट्रिकल, आईआईटी कानपुर)

प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं
अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड

श्री नागेन्द्र नाथ सिन्हा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (भा.प्र.से.) (झारखंड-1987) ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड, नई दिल्ली के प्रबंध निदेशक के रूप में 07 अगस्त, 2017 को कार्यभार ग्रहण किया । जोन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी से स्वास्थ्य विज्ञान में एमएससी एवं आईआईटी, कानपुर से इलेक्ट्रिकल में बी. टेक की उपाधि प्राप्त श्री नागेन्द्र नाथ सिन्हा इससे पूर्व झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे जहां उन्होंने ग्रामीण निर्धनों को संगठित करने, स्थायी आजीविका और रोजगार के अवसरों का सृजन करने तथा राष्ट्रीय संसाधन प्रबंधन (एनआरएम) आधारित विकास करने में निर्णायक भूमिका निभाई ।

उन्होंने झारखंड राज्य में अन्य विभागों के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, खनन, उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी सहित कई प्रमुख विभागों में सेवा प्रदान की है। उनको झारखंड में रांची स्थित विशाल क्रीड़ा संकुल (स्पोर्ट्स काम्पलेक्स) एवं खेल गांव, रांची रिंग रोड, राज्य आधार सामग्री केन्द्र (डाटा सेन्टर) सहित अनेक युगांतरकारी परियोजनाओं का श्रेय जाता है । वह लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) कोड 2012, सार्वजनिक निजी साझेदारी नीति इत्यादि जैसी अनेक नीतियों और दस्तावेजों के विकास में भी मददगार रहे हैं ।

उनकी रुचि प्रमुख रूप से स्थायी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, अवसंरचना, स्वास्थ्य और संस्था निर्माण के क्षेत्रों में है ।