GST No. 07AAECN7759E1Z7
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार
 

निविदा मूल्यांकन परिणाम 2019

निविदा मूल्यांकन परिणाम 2019


  1. विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम – उत्तर पूर्व (एसएआरडीपीर-एनई) के अधीन  अभियांत्रिकी,प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर  रा.रा.-717-ए के किमी. 0.000 से किमी. 16.167 तक रानीपूल से पाकयोंग तक ज्यामितीय सुधार सहित पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन का बनाने के लिए मौजूदा सड़क का निर्माण/उन्नयन करने (ii)    सिक्किम राज्य के पूर्वी जिले में रा.रा.-10 पर किमी. 67+080  से   किमी. 67+500  तक उपमार्गों (अप्रोचेस) सहित 250 मी. लंबाई की दो लेन की ‘’चिसपानी यातायात सुरंग ‘’ के निर्माण और (iii) सिक्किम राज्य में अभियांत्रिकी,प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार  पर रा.रा.-10 पर किमी. 75+300  से   किमी. 75+800  तक चूबा खोला के ऊपर 48 मी. पुल के निर्माण के लिए प्राधिकरण के अभियंता के लिए परामर्शी सेवाओं हेतु तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक 20-12-2019.
  2. मणिपुर राज्य में रा.रा.-37 (पुराना रा.रा.-53) के इम्फाल-जिरीबाम सड़क सेक्शन (95.500 किमी.) पर ईरांग नदी के ऊपर 4 लेन के पुल का निर्माण करने के लिए वित्तीय बोलियां खोलना । दिनांकः 20-12-2019
  3. मणिपुर राज्य में रा.रा.-150 पर चुराचांदपुर-तिपाईमुख सड़क पर चुराचांदपुर किमी. 0.00 से सोंगपी किमी. 7.10 तक चुराचांदपुर सड़क के पुनरुद्धार/पुनर्निर्माण के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांकः 16-12-2019
  4. मणिपुर राज्य में विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम – उत्तर पूर्व (एसएआरडीपीर-एनई) के अधीन  अभियांत्रिकी,प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार  पर रा.रा.-137 के खोंगसांग से तामेंगलोंग (डिजाइन किमी-37.97 किमी.) तक के हिस्से को 2 लेन का बनाने के लिए सुधार/चौड़ीकरण के पर्यवेक्षण करने हेतु प्राधिकरण के अभियंता के लिए परामर्शी सेवाओं हेतु तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांकः 13-12-2019.
  5. अरुणाचल प्रदेश राज्य में रा.रा.-113 के तेजू-हायूलियांग सड़क के किमी 65.08 (एरोवा ट्राइ-जंक्शन के निकट) से किमी 96.00 (स्वामी कैम्प/खूपा के निकट) सेक्शन की मरम्मत और अनुरक्षण के लिए तकनीकी मूल्यांकल परिणाम । दिनांकः 18-11-2019.
  6. उत्तराखंड राज्य में रा.रा. – 34 के किमी. 123.080 से किमी 123.970 तक धारसू-गंगोत्री सड़क में ड्रे.00000नेज, क्रॉस ड्रेनेज कार्य और पेवमेंट सहित वैली साइड स्लोप स्टैबलजेशन ट्रीटमेंट के निर्माण के लिए मूल्यांकन परिणाम । दिनांकः 18-11-2019
  7. मिजोरम राज्य में पैकेज-1 (रा.रा.-54) के लिए वित्तीय प्रस्ताव का खोला जाना । दिनांकः 01-11-2019.
  8. असम/मेघालय राज्य में जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए)  के चरण-03 के अधीन अभियांत्रिकी,प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर उत्तर-पूर्व सड़क नेटवर्क संयोजकता परियोजना के अंतर्गत ‘’राष्ट्रीय राजमार्ग 127बी (डिजाइन लंबाई 19.282 किमी.) पर उत्तरी किनारे पर धुबरी और दक्षिणी किनारे पर फुलबारी के बीच ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर उपमार्गों (अप्रोचेस) सहित चार लेन के पुल‘’ के कार्य हेतु प्राधिकरण के अभियंता के प्रस्ताव के लिए रुचि प्रकटन (ईओआई) हेतु तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांकः 09-10-2019.
  9. मेघालय राज्य में जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) की ऋण सहायता से रा.रा.-51 के तुरा-दालू सेक्शन को पेव्ड शोल्डर सहित 2 लेन बनाने हेतु अभियांत्रिकी,प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर  कि.मी. 85.000 से 95.000 तक और 101.000 से 145.000 तक तुरा दालू सड़क के ज्यामितीय सुधार सहित 2 लेन का बनाने के लिए चौड़ीकरण करने हेतु प्राधिकरण के अभियंता के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक 30-09-2019.
  10. भारत में विभिन्न स्थानों पर ऑटोमेटेड कार पार्किंग प्रणाली की व्यवहार्यता रिपोर्ट, वास्तुशिल्पीय और संरचनात्मक डिजाइन तैयार करने के लिए परामर्शदाताओं के नामिकायन के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक 30-09-2019.
  11. मेघालय राज्य में जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) की ऋण सहायता से रा.रा.-51 के तुरा-दालू सेक्शन को पेव्ड शोल्डर सहित 2 लेन बनाने हेतु अभियांत्रिकी,प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर  कि.मी. 85.000 से 95.000 तक और 101.000 से 145.000 तक तुरा दालू सड़क के ज्यामितीय सुधार सहित 2 लेन का बनाने के लिए चौड़ीकरण करने हेतु प्राधिकरण के अभियंता के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक 16-09-2019.
  12. असम/मेघालय राज्य में जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए)  के चरण-03 के अधीन अभियांत्रिकी,प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर ‘’राष्ट्रीय राजमार्ग 127बी (डिजाइन लंबाई 19.282 किमी.) पर ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर उत्तरी किनारे पर धुबरी और दक्षिणी किनारे पर फुलबारी के बीच उपमार्गों (अप्रोचेस) सहित चार लेन के पुल‘’ के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांकः 28-08-2019.
  13. मेघालय राज्य में विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम – उत्तर पूर्व (एसएआरडीपीर-एनई) के अधीन अभियांत्रिकी,प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर मौजूदा किमी. 0.000 से किमी. 31.700 तक (डिजाइन लंबाई – 33.250 किमी) रानीकोर से नोंग्रजी तक के हिस्से के पूर्वी शोल्डर सहित 2 लेन बनाने के लिए ‘’सुधार /चौड़ीकरण’’ हेतु पर्यवेक्षण के लिए प्राधिकरण के अभियंता हेतु परामर्शी सेवाओं के लिए तकनीकी मूल्याकंन परिणाम । दिनांकः 22-08-2019.
  14. जम्मू और काश्मीर राज्य में डिजाइन,निर्माण,वित्त,प्रचालन एवं हस्तातंरण (डीबीएफओटी) वार्षिकी आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 1 (श्रीनगर सोनमर्ग गुमरी मार्ग) पर उपमार्गों (अप्रोचेस) सहित जेड मोड़ सुरंग के निर्माण, प्रचालन और अनुरक्षण के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांकः 22-08-2019.
  15. रानीकोर (खादप्रा) से नोंग्जरी तक चैनल 25.4 किमी और चैनल 51.0 किमी (डिजाइन लंबाई – 33.250 किमी.) तक अर्थन शोल्डर सहित 2 लेन बनाने के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांकः 28-06-2019.
  16. परिवहन भवन, 1, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001. में ऑटमैटिड मल्टीलेवल कार पार्किंग के विविध कार्यों के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांकः 25-06-2019.
  17. मणिपुर राज्य में किमी. 330.000 से किमी. 350.000 तक रा.रा. 39 के इम्फाल-मोरेह सेक्शन (संविदा पैकेज- I) को अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर चार लेन का बनाने के लिए पुन: निविदा (रिटेंडर) का तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक: 23-05-19. 
  18. असम राज्य में किमी. 555.000 से किमी 558.500 तक रा.रा.-37 के मोरेह टाउन सेक्शन का एक चरण में सुधार कार्य (वन टाइम इमप्रूव्मन्ट) करने हेतु तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक: 06-05-19
  19. असम राज्य में किमी. 20.000 से किमी. 53.000 तक रा.रा.-38 के डिग्बोई से लेडो टाउन सेक्शन (पोवइ और मार्घेरिटा के रास्ते) का एक चरण में सुधार कार्य (वन टाइम इमप्रूव्मन्ट)  करने हेतु तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक: 06-05-19. 
  20. मेघालय राज्य में रा.रा.-51 की तुरा-दालू सड़क परियोजना हेतु प्राधिकरण के अभियंता के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक: 24-04-19 .
  21. मिजोरम राज्य में किमी. 250.000 से किमी. 380.000 तक रा.रा.-54 का पेव्ड शोल्डर विन्यास (कन्फिग्यरेशन) और ज्यामितीय सुधारों (जीअमेट्रिकल इम्प्रूव्मन्ट्स) के साथ चौड़ीकरण और उन्नयन करके 2 लेन का बनाने हेतु“ प्राधिकरण के अभियंता के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम..दिनांक: 05-04-2019.
  22. मिजोरम राज्य में किमी. 8.000 से किमी. 380.000 तक रा.रा.-54 का पेव्ड शोल्डर विन्यास (कन्फिग्यरेशन) और ज्यामितीय सुधारों (जीअमेट्रिकल इम्प्रूव्मन्ट्स) के साथ चौड़ीकरण और उन्नयन करके 2 लेन का बनाने हेतु“ प्राधिकरण के अभियंता के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम..दिनांक: 05-04-2019.
  23. मिजोरम राज्य में किमी. 8.000 से किमी. 125.000 तक रा.रा.-54 का पेव्ड शोल्डर विन्यास (कन्फिग्यरेशन) और ज्यामितीय सुधारों (जीअमेट्रिकल इम्प्रूव्मन्ट्स) के साथ चौड़ीकरण और उन्नयन करके 2 लेन का बनाने हेतु“ प्राधिकरण के अभियंता के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम.दिनांक: 05-04-2019.
  24. जम्मू और कश्मीर राज्य में एनएचआईडीसीएल के जम्मू स्थित शाखा कार्यालय के लिए मासिक आधार पर 06 वाणिज्यिक वाहन (01 इनोवा और 05 बोलेरो या समतुल्य) मुहैया करने और उनकी आपूर्ति करने के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 26-03-19
  25. सिक्किम राज्य में रा.रा.-10 पर किमी 75+300 से  किमी 75 + 800 तक चूबा खोला पर अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर 48 मीटर पुल के निर्माण के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 08-03-19
  26. मेघालय राज्य में रानीकोर से नोंगजरी (डिजाइन लंबाई- 33.250km) परियोजना के लिए तकनीकी रूप से अर्हित परिणाम। दिनांक: 08-03-19
  27. उत्तराखंड राज्य में रा.रा.-134 (पुराना रा.रा.-94) के साथ-साथ चैनल 25.4 किमी और चैनल 51.0 किमी के बीच धारसू-यमुनोत्री सेक्शन में पहुंच मार्गों सहित निकास मार्ग के साथअभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर 2-लेन की द्वि-दिशात्मक सिल्क्यारा बेंड-बरकोट सुरंग के निर्माणप्रचालन और अनुरक्षण के पर्यवेक्षण के लिए प्राधिकरण के अभियंता हेतु परामर्श सेवाओं के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम।  दिनांक: 08-03-19
  28. मणिपुर राज्य में रा.रा.-37 (पुराना रा.रा.-53) के इम्फाल- जिरीबाम स़ड़क सेक्शन (95.500Km) पर अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर इरंग नदी के ऊपर 4-लेन के पुल के निर्माण के लिए वित्तीय बोली खोलना।  02.03.19
  29. एनएचआईडीसीएल की संस्थागत मजबूती हेतु परामर्शी सेवाओं के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 02-03-19
  30. रा.रा.- 244 के (i) चतरू गांव के किमी 44.50 से किमी 142.00 तक और (ii) किमी 235.00 (वायलू गांव) से खेल्लानी- किश्तवाड़- चतरू- खानाबल सेक्शन  के किमी 269.00 (खानाबल) सेक्शन तक पेव्ड शोल्डर सहित  2 लेन में उन्नत करने हेतु व्यवहार्यता अध्ययन करने, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने और निर्माण – पूर्व सेवाएं प्रदान करने हेतु परामर्शी सेवाओं के लिए तकनीकी मूल्यांकन  परिणाम ।  28-02-19
  31. सिक्किम राज्य के पूर्वी जिले में रा.रा.-10 पर किमी 67 + 080 से किमी 67 + 500 तक पहुंच मार्गों सहित अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर 250 मीटर लंबाई के दो लेन की “चिसोपानी यातायात सुरंग” के निर्माण के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 28- 02-19
  32. जम्मू और कश्मीर राज्य में रा.रा.-144ए के 20.350 किमी की लंबाई के गणेश विहार (किमी 6.000) से खाटी चौक (किमी 26.350) तक जम्मू-अखनूर सड़क सेक्शन का अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर निष्पादन करते हुए पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन में उन्नत करने के लिए तकनीकी मूल्यांकन का परिणाम । दिनांक: 27-02-19
  33. मणिपुर राज्य में विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम-उत्तर पूर्व (एसईआरडीपी-एनई) के तहत अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर रा.रा.-137 के खोंगसांग से तामेंगलांग (डिजाइन लंबाई =37.97 किमी) तक हिस्से को 2 लेन का बनाने हेतु सुधार/चौड़ीकरण करने के लिए वित्तीय बोली खोलना। दिनांक: 27-02-19
  34. पश्चिम बंगाल राज्य में विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम-उत्तर पूर्व चरण  (एसईआरपी-एनई फेज ए) (पैकेज-IV ) के तहत अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर रा.रा.717ए के किमी0.000 से कि.मी. 13.000 तक बागराकोट-काफेर सेक्शन को पेव्ड शोल्डर सहित 2 लेन का बनाने हेतु मौजूदा सड़क के निर्माण और उन्नयन के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम। । दिनांक: 26-02-19
  35. सिक्किम राज्य में विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम-उत्तर पूर्व चरण ए (एसईआरडीपी-एनई फेज ए) के तहत अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर रा.रा. 510 के किमी 0.000 से किमी16.000 तक सिंगट्म – तारकू सेक्शन के ज्यामितीय सुधार सहित पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन का निर्माण करने के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 20-02-19
  36. अरुणाचल प्रदेश राज्य में हुनली-अनिनी प्राधिकरण के अभियंता (एई) संबंधी परियोजना के लिए वित्तीय बोली खोलना।दिनांक: 20-02-19
  37. जम्मू और कश्मीर राज्य के रा.रा.-144ए के 20.350 किमी की लंबाई के गणेश विहार (किमी 6.000) से खाटी चौक (किमी 26.350) तक जम्मू-अखनूर सड़क सेक्शन का अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर निष्पादन करते हुए पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन में उन्नत करने के लिए तकनीकी मूल्यांकन । दिनांक: 20-02-19
  38. मणिपुर राज्य में रा.रा.-150 के 262 किलोमीटर लंबाई के चुराचांदपुर से टीपइमुख के मौजूदा सेक्शन के पुनर्वास के लिए वित्तीय बोली खोलना ।  पैकेज-I: किमी 0.00 से किमी 185.00 । दिनांक: 15-02-19|
  39. अरुणाचल प्रदेश राज्य में अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर किमी 0.00 से किमी 21.500 तक हुनली अनिनी सड़क के पुनर्वास/पुनरुद्धार के लिए वित्तीय बोली खोलना। दिनांक: 15-02-19
  40. जम्मू और कश्मीर राज्य में बाटोटे-किश्तवाड़-सिंथनपास सड़क पर किमी 0.000 से किमी 80.000 (रामबन – डोडा) तक सुरक्षा दीवारों, क्रॉस ड्रेनेज संबंधी कार्यों के निर्माण सहित डब्ल्यूबीएम- III, बिटुमनस मकैडम और बिटुमनस कंक्रीट बिछाते हुए सड़क के पुनर्वास/पुनरुद्धार के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम  (पैकेज- I) । दिनांक: 14-02-19
  41. जम्मू और कश्मीर राज्य में बटोटे-किश्तवाड़-सिंथनपास सड़क पर किमी 80.000 से किमी 170.000 (किश्तवाड़चतरू) तक सुरक्षा दीवारों, क्रॉस ड्रेनेज संबंधी कार्यों के निर्माण सहित डब्ल्यूबीएम- III, बिटुमनस मकैडम और बिटुमनस कंक्रीट बिछा कर सड़क के पुनर्वास/पुनरुद्धार के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम  (पैकेज- II) ।  दिनांक: 14-02-19
  42. मिज़ोरम राज्य में पैकेज-8 (रा.रा.-54) के लिए अधिनिर्णय पत्र [लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए)] के साथ वित्तीय मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 13-02-19|
  43. मिज़ोरम राज्य में पैकेज-4 (रा.रा.-54) के लिए अधिनिर्णय पत्र [लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए)] के साथ वित्तीय मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 13-02-19
  44. मिज़ोरम राज्य में पैकेज-3 (रा.रा.-54) के लिए अधिनिर्णय पत्र [लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए)] के साथ वित्तीय मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 13-02-19
  45. जम्मू और कश्मीर राज्य में एनएचआईडीसीएल के शाखा कार्यालय-जम्मू के लिए मासिक आधार पर 6 की संख्या में वाणिज्यिक वाहन  (01 इनोवा और 05 बोलेरो या समकक्ष) प्रदान करने और आपूर्ति करने के लिए तकनीकी मूल्यांकन  परिणाम। 09-02-19  ।
  46. एनएचआईडीसीएलनई दिल्ली के लिए विज्ञापन-हेतु-पुस्तिकाओं (फ्लाइअर्स), पत्रकोंनिमंत्रण पत्रों (लिफाफे सहित)पत्र-शीर्षों (लेटर हेड्स)इत्यादि जैसे दस्तावेजों की डिजाइनिंग, छपाई संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए वार्षिक दर संविदा     करने के लिए एजेंसी/एजेंसियों के चयन के लिए वित्तीय बोली प्रकाशित करना । दिनांक: 08-02-19
  47. रा.रा.-40, शिलांग-द्वाकी सड़क के हिस्से के लिए पुन:निर्मित डामर फुटपाथ  [रीक्लैम्ड ऐस्फाल्ट पेव्मन्ट(आरएपी)] परामर्शदाता के लिए तकनीकी स्कोर। दिनांक: 07-02-19
  48. जम्मू-कश्मीर राज्य में रा.रा.-244 की किश्तवाड़-सिंथनपास सड़क पर किमी 0.000 से किमी 170.00 तक यातायात संकेत पट्ट (ट्रैफिक साइन बोर्ड) स्थिर लगाकर,  मुंडेरों (पैरापेट्स) का निर्माण करकेरोड डेलिनिएटरों , रोड स्टड एवं रोड मार्किंग का लगाकरके और प्रतिधारण दीवारों(रिटेनिंग वाल्स) /क्रेट वाल्स का निर्माण/मरम्मत करके सड़क सुरक्षा उपाय प्रदान करने और  स्थापित करने के लिए तकनीकी परिणाम दिनांक: 06-02-19
  49. केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रा.रा.-4 के किमी. 45 से किमी 59.20 तक सेक्शन (कुल लंबाई 14.10)  के अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर हार्ड शोल्डर सहित इंटरमीडिएट लेन में पुनर्वास के लिए के लिए वित्तीय बोली खोलना (पैकेज- VI) [दूसरा कॉल] । दिनांक: 06-02-19
  50. केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रा.रा.-4 के अंडमान ट्रंक मार्ग में किमी 0.00 से किमी 12.00    तक के सेक्शन (कुल लंबाई 12.00 किमी) के अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर हार्ड शोल्डर सहित       पुनर्वास के लिए वित्तीय बोली खोलना (पैकेज- V) । दिनांक: 06-02-19
  51. ऑटोमेटेड मल्टीलेवल कार पार्किंग बिल्डिंगपरिवहन भवन, 1-संसद मार्गनई दिल्ली –110001 की छत पर जलपाल गृह (कैंटीन) के परिचालन (ऑपरेशन एंड रनिंग) हेतु एजेंसी के चयन के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । (दूसरी कॉल)  दिनांक: 06-02-19
  52. नागालैंड राज्य में भारतमाला परियोजना (लॉट –2) –  (पैकेज- I) [जेसामी – एकेग्वो ( 58), एकेग्वो-अवांगखू (91)] के तहत माल ढुलाई की दक्षता में सुधार करने के लिए आर्थिक गलियारों और अंतर्राष्ट्रीय संयोजकता (कनेक्टिविटी) मार्गों के विकास हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए परामर्शी सेवाओं के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक: 01-02-19
  53. मिजोरम राज्य में भारतमाला परियोजना (लॉट –2) – (पैकेज- II)[काव्लकुल्ह – तुइवई (122 किमी)]  के तहत माल ढुलाई की कार्यक्षमता में सुधार करने के लिए आर्थिक गलियारों और अंतर्राष्ट्रीय संयोजकता (कनेक्टिविटी)  मार्गों के विकास हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए परामर्शी सेवाओं हेतु तकनीकी मूल्यांकन परिणाम है। दिनांक: 01-02-19
  54. कारोंगकेडिमा तकनीकी परिणाम और वित्तीय प्रारंभ की तारीख। दिनांक: 31-01.19
  55. गारोब्धा (रा.रा. 127 बी पर) – अम्पति – ज़िगज़ैग – महेंद्रगंज (बांग्लादेश सीमा के पास) के लिए अंतिम तकनीकी स्कोर । दिनांक: 29-01-19
  56. मांव्नगप (पुराने रा.रा. 44 पर) – माव्फलांग – लाइतमुसियांग –माव्किरवात – रांगथोंग – नोंगनाह –दिरांग – खोदफ्रा (रानीकोर) (बांग्लादेश सीमा के पास)  हेतु विस्तृत परियोजना तैयार करने के लिए अंतिम तकनीकी स्कोर । दिनांक: 29-01-19
  57. असम राज्य में विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम – उत्तर पूर्व (एसएआरडीपी-एनई), चरण ‘ के तहत मोरन उपमार्ग (बाईपास) के अंतिम छोर (किमी 562.525) से लापेट्केटा के निकट बोगीबील जंक्शन (किमी 581.700) तक रा.रा.-37 को अभियांत्रिकी, प्रापण एवं निर्माण (ईपीसी) आधार पर चार लेन का बनाने की परियोजना – शेष कार्य के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक: 22-01-19
  58. मिज़ोरम राज्य में पैकेज-1 (रा.रा.-54) के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 11-01-19
  59. मिज़ोरम राज्य में पैकेज-1 (रा.रा.-54) के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 110119
  60. मणिपुर राज्य में (पैकेज-II) रा.रा.-102 बी के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम (पैकेज- II) । दिनांक: 09-01-19
  61. मिज़ोरम राज्य में पैकेज-8 (रा.रा.-54)  के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम । दिनांक: 08-01-19
  62. मिज़ोरम राज्य में पैकेज-6 (रा.रा.-54)  के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम। दिनांक: 08-01-19
  63.  मिज़ोरम राज्य में पैकेज-3 (रा.रा.-54) के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम  ।  दिनांक: 08-01-19
  64. मिज़ोरम राज्य में पैकेज-2 (रा.रा.-54) के लिए तकनीकी मूल्यांकन परिणाम  ।  दिनांक: 08-01-19 
  65. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पैकेज-8 के लिए वित्तीय बोली खोलना । दिनांक: 03-01-19